देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस विधानसभा चुनाव को लेकर अपने दावेदारों की पहली सूची शनिवार को जारी कर सकती है।पिछले एक हफ्ते से इसका इंतजार किया जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि 60 से अधिक उम्मीदवारों का नाम तय हो गया है। शनिवार को कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, इन चार जिलों में बारिश के आसार
इससे पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने बयान में कहा कि 3-4 सीटों पर पेंच फंस रहा है। दिल्ली में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची शनिवार को जारी हो सकती है। कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया है। कांग्रेस ने करीब डेढ़ महीने पहले से उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू की थी और अब वह घड़ी आ गई है जब चयनित नाम सार्वजनिक हो जाएंगे।