उत्तराखंड: पुलिस अधिकारी की पत्नी की निर्मम हत्या, अपना ही निकला कातिल

0
114

देहरादून: देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पर पड़ोसी राज्य यूपी पुलिस के सीओ की पत्नी की हत्या हो गई। हैरानी की बात ये है कि सीओ के बेटे ने ही अपनी मां को लोहे की रॉड से वार कर मार डाला।

पुलिस ने सीओ के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में हुई इस घटना से हर कोई अंचभित है। यहां पर यूपी पुलिस में सीओ मलखान सिंह का मकान है।

लाखन सिंह इस वक्त मुरादाबाद में तैनात हैं। उन्होंने अपनी पत्नी बबीता (55) को फोन किया तो फोन नहीं उठा। उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया तो वह भी घर पर कुछ नहीं देख पाए। इसके बाद मलखान सिंह खुद घर पर आ गए।

उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला। देखा कि बाहर वाले बेडरूम में पत्नी बबीता की खून से लथपथ लाश पड़ी है। आदित्य की भी हाथ की नस काटी हुई थी। मलखान सिंह को समझते देर न लगी कि उनके बेटे ने ही हत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here