देहरादून: उत्तराखंड राज्य समेत देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने प्रेसवार्ता कर पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है जिसके बाद से ही इन पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान आज, हरदा ने मोदी और BJP के लिए कह दी ये बात…!
उत्तराखंड में चुनाव 14 फरवरी को होंगे। सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने कोरोना नियमों के तहत चुनाव कराने का ऐलान किया है। चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना की वजह से चुनाव प्रभावित हुए हैं। ऐसे में हमारी ड्यूटी है कि कैसे चुनाव कराए जाएं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट करेंगे। कुल 18.30 करोड़ मतदाता वोट करेंगे।
गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सर्विस मतदाता को मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 है, 2017 के विधानसभा चुनावों से मतदान केंद्रों की संख्या 16 प्रतिशत बढ़ाई गई है।