देहरादून: बॉबी कटारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बॉबी कटारिया कुछ दिन पहले एक रील साझा की थी। इस रील में कटारिया बीच सड़क में कुर्सी और टेबल लगा कर शराब पी रहा था। यह वीडियो वायरल होने के बाद कहा गया कि यह सड़क देहरादून के आसपास की है। बॉबी कटारिया को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं और यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो उत्तराखंड पुलिस के पास पहुंचा तो डीजीपी अशोक कुमार ने वीडियो की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड पुलिस ने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस संबंध में एक फोटो भी अपलोड की। वहीं फोटो को रिशेयर कर बॉबी कटारिया ने लिखा कि कोई दिक्कत नहीं लगवा लो एक ओर केस सही…
वहीं वीडियो कहां का है ये सबसे पहले पता लगाया जा रहा है। वहीं कानून तोड़ने के बाद माफी मांगने के बजाए बॉबी कटारिया का ये रवैया उत्तराखंड के लोगों को पसंद नहीं आया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि जिन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं वह कानून तोड़ रहे हैं और फिर गलती स्वीकार ने के बजाए दादागिरी कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि उत्तराखंड पुलिस जांच के बाद क्या एक्शन लेती है।