उत्तरकाशी: भारत चीन सीमा से दुखद खबर सामने आ रही है । नेलांग घाटी में पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से एक सैनिक की मौत हो गई है। वहीं एक सैन्य अधिकारी के घायल होने की भी खबर है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने एक सैनिक की मौत की पुष्टि की है।
घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर भैरोघाटी से तीन किलोमीटर आगे भारी बारिश के चलते अचानक भारी भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में आने से एक सैनिक की मौत हुई है।
जवान जम्मू कश्मीर का रहने वाला था। घटना में एक सैन्य अधिकारी भी घायल हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि सैनिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया जाएगा।