उत्तराखंड: 5 दोस्‍त पी रहे थे शराब, फिर चारों ने मिलकर एक साथी को उतारा मौत के घाट

0

हरिद्वार: हरिद्वार जिले से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। यहां पथरी थाना क्षेत्र में चार दोस्तों ने मिलकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और उसका शव गंगा में फेंक दिया।

जानकारी के मुताबिक शाहपुर निवासी अभिषेक अपने चार दोस्तों के साथ मंगलवार शाम को पुरानी कुंडी में गंगा किनारे बैठ कर शराब पी रहे थे। इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बाद में चारों ने मिलकर अभिषेक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

चारों साथियों ने मारपीट करने के बाद अभिषेक को गंगा में फेंक दिया। जब देर रात तक अभिषेक घर नहीं पहुंचा।अभिषेक के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन सफलता नही मिली सुबह अभिषेक के स्वजनों को घटना का पता चला। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने चारों साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो चारों पुलिस को बरगलाते रहे। जब पुलिस ने सख्ती बरती तब चारों आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल लिया । उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं, गंगा में अभिषेक की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here