टिहरी : टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित नैल गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई। शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल से छुट्टी के बाद छात्र-छात्राएं पैदल घर लौट रहे थे। तभी अचानक बारिश और तेज हवाएं चलने लगीं। गांव से करीब 200 मीटर पहले एक बड़ा चीड़ का पेड़ अचानक टूटकर गिर पड़ा और दो छात्र उसके नीचे दब गए। आगे-पीछे चल रहे अन्य छात्रों ने भागकर जान बचाई और घटना की जानकारी परिजनों को दी।
सूचना मिलने पर ग्रामीण, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। भारी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया। शवों की हालत बेहद खराब थी, ऐसे में ग्रामीणों की मांग पर मौके पर ही पोस्टमार्टम किया गया और फिर शव परिजनों को सौंप दिए गए। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आरव के पिता देहरादून के एक होटल में और मानसी के पिता गुजरात में नौकरी करते हैं।
नैल गांव में दो मासूमों की इस अकाल मौत से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों और ग्रामीणों की आंखों में आंसू और गुस्सा दोनों हैं। लोग हादसे के बाद से सदमे में हैं और बेहतर आपदा प्रबंधन की मांग कर रहे हैं।