चमोली: चमोली जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी । हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल जा रहा था। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है
मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से चमोली जिले के सैकोट गांव निवासी 60 साल के यशवंत सिंह मंगलवार को अपनी कार से बेटी से मिलने के लिए नंदानगर जा रहे थे। इसी दौरान नंदप्रयाग नंदानगर मोटर मार्ग पर सैतोली गांव के पास कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे यशवंत की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से यशवंत सिंह को सीएचसी नंदानगर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।