पौड़ी: श्रीनगर से गुरुवार को वन विभाग के लिए बुरी खबर आई। बता दें कि गुरुवार देर शाम सड़क हादसे में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर स्कूटी पर सवार थे। उनकी स्कूटी गड्ढे में स्लिप हो गई और वो सड़क पर गिर गए। उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई जिस कारण उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड मित्र पुलिस की क्रूरता आई सामने, थाने में पिटाई के बाद युवक की मौत
जानकारी के अनुसार श्रीनगर वन विभाग में तैनात डिप्टी रेंजर सुमेर सिंह (58 वर्षीय) ने कीर्तिनगर से एक शख्स से लिफ्ट मांगी थी। इस दौरान कीर्तिनगर और श्रीनगर के बीच भक्तियाना माल ढईया के समीप गड्ढे में स्कूटी स्लिप हो गई। जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे। इस हादसे मे डिप्टी रेंजर के सिर पर गहरी चोट लग गई। इन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी मिली है कि इस घटना के बाद से स्कूटी चालक फरार है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। डिप्टी रेंजर सुमेर सिंह न्यू कालोनी श्रीनगर में रहते थे, घटना के बाद से उनके घर में शौक का माहौल है। वहीं इस खबर से वन विभाग में भी मातम पसरा हुआ है। डिप्टी रेंजर को लिफ्ट लेना भारी पड़ गया।
[…] […]