दर्दनाक हादसा: 2 कार और ई-रिक्शा में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

0
60

यूपी के बाराबंकी के थाना कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग पर गुरुवार की देर रात 2 कार और एक ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 साल की बच्ची समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

घटना गुरुवार की देर रात थाना बडडूपुर क्षेत्र के कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग पर इनायतपुर गांव के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर से लखनऊ की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने पहले ई-रिक्शा में टक्कर मारी। इसके बाद वह सामने से आ रही एक दूसरी कार से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार सड़क किनारे बने तालाब में गिर गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी लोग बाराबंकी के ही रहने वाले थे। कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरा निवासी आठ साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के आठ लोग ई-रिक्शा से सीतापुर के महमूदाबाद में दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बच्ची समेत 3 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 5 की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here