उत्तराखंड में इस दिन होगी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, जाने मौसम अपडेट

0
823

देहरादून: उत्तराखंड में कल से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 से 18 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान बताया गया है।

ये भी पढ़ें:कन्यादान के समय हुआ कुछ ऐसा की दुल्हन की निकली चीख और फिर…!

मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा और पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है, जबकि 16 दिसंबर को गढ़वाल के पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने की संभावनाएं जताई गई है। इसके अलावा 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाके में बर्फ गिरने के आसार हैं।

इसके अलावा 17 दिसंबर को पहाड़ के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है, जबकि 18 को पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में मौसम का सबसे ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव रहने की संभावनाएं जताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here