उत्तराखंड में हाथियों के आतंक बरकरार, अब मंदिर में मचाया उत्पात

0
222

हल्द्वानी:  उत्तराखंड में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कभी वह किसी इंसान को अपना शिकार बना ले रहे हैं तो कभी क्षेत्र में जाकर उत्पाद मचा रहे हैं। वही ताजा मामला कालाढूंगी का है, जहां कालाढूंगी के प्राचीन हनुमान मंदिर में हाथियों के झुंड ने देर रात जमकर उत्पात मचाते हुए मंदिर में घुस आए। सामान को तहस-नहस कर दिया।

ये भी पढ़ें:विधानसभा टिकट के दावेदारों के लिए कांग्रेस ने रखी यह अनोखी शर्त…!

सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किसी तरह से हाथियों को मंदिर परिसर से जंगल की तरफ भगाया। बताया जा रहा है कि देर रात हाथियों के झुंड ने मंदिर की जाली तोड़कर मंदिर परिसर में काफी जमकर उत्पात मचाया। बीते देर रात करीब हाथियों ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के जंगल किनारे मंदिर परिसर में हमला बोल दिया। हाथियों के मंदिर परिसर में आने से पुजारी और स्थानीय लोगों में भी दहशत है। लोगों ने वन विभाग से हाथियों के मूवमेंट को रोकने की मांग की है। लोगों का कहना है कि हाथियों के हमले का खतरा बना रहता है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here