गैरसैण: उत्तराखंड विधानसभा 2025 का वर्षाकालीन सत्र यानी द्वितीय सत्र 19 अगस्त से शुरू होगा। चार दिवसीय ये सत्र 22 अगस्त 2025 तक चलेगा। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना शुक्रवार को जारी की है। सत्र की कार्यवाही विधान सभा भवन भराड़ीसैंण गैरसैंण में आयोजित की जाएगी।
4 दिन तक भराड़ीसैंण में नेताओं का जमावड़ा लगेगा। विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सत्र की तिथि और स्थान तय करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी के बाद मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृति दिए जाने के बाद ये निर्णय लिया गया। इसकी सूचना विधानसभा सचिवालय को भेज दी गई है ताकि सत्र से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जा सकें।