इस दिन से शुरू होगा उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र

0
461
Listen to this article

देहरादून: उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के साथ ही पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च शुरू होगा। पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। सत्र में सरकार नए वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार महीनों के लिए लेखानुदान लाने जा रही है। पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की गुरुवार को हुई बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल के फैसलों को मुख्यमंत्री धामी ने ब्रीफ किया।

उन्होंने बताया कि नया वित्तीय वर्ष 2022-23 एक अप्रैल से प्रारंभ होगा। नए वित्तीय वर्ष में राज्य के खर्च के लिए बजट को विधानसभा से अनुमोदन मिलना आवश्यक है। बताया कि अभी प्रथम 4 महीनों के लिए सरकार सदन में लेखानुदान पेश करेगी। विधानसभा सत्र में लेखानुदान पर मुहर लगाई जाएगी। सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल ने बताया कि फिलहाल सत्र की अवधि तीन दिन तय की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here