देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। ऐसे में आज सीएम धामी हरिद्वार जाएंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे । जिसके चलते धामी कैबिनेट की पहली बैठक आज नहीं कल होगी।
पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। वहीं, धामी ने दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तराखंड के सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद कहा कि कल 24 मार्च को पहली कैबिनेट मीटिंग होगी।
शपथ ग्रहण के बाद सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार गांव-गांव तक जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता से जो भी वादे किए हैं, सरकार हर वादे को निभाएगी। सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य राज्य को देश में नंबर बनाना है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट कल होगी और इसमें सरकार राज्य के विकास के लिए जरूरी फैसले लेगी। सीएम धामी शपथ ग्रहण के बाद लोगों से मिलेंगे। कुछ जरूरी काम निपटाने के बाद शाम को हरिद्वार जाएंगे। जहां सीएम धामी मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे। उनका गंगा आरती में भी शामिल होने का भी कार्यक्रम है। संतो का भी आशीर्वाद लेंगे। कई संत उनके शपथ ग्रहण में भी पहुंचे थे।