गोपेश्वर: चमोली जनपद में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 10 अक्टूबर को बंद किए जाएंगे। इस वर्ष 18 सितंबर से हेमकुंड साहिब की यात्रा आरंभ की गई थी। अभी तक हेमकुंड साहिब में पांच हजार के करीब श्रद्धालु पहुंचकर माथा टेक चुके हैं।
ये भी पढ़ें:ये क्या हो गया देहरादून को…36 घंटे के अंदर एक और मर्डर, यहां मिला युवक का शव
श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व मौसम को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने हेमकुंड पहुंचने वाले यात्रियों से अपील की है कि यहां की यात्रा की अभिलाषा करने वाले यात्री 10 अक्टूबर तक की ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।