हरिद्वार: उत्तराखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रेम प्रसंग के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी 27 वर्षीय युवक ने पहले अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला किया, फिर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बाद युवक ने अपने गले पर चाकू से वार कर खुद को भी आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का सहारनपुर की रहने वाली युवती से प्रेम संबंध था, जो रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्यरत है। बुधवार को युवक अचानक रेस्टोरेंट पहुंचा, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि युवक ने युवती के पेट में चाकू मार दिया और फिर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद उसने खुद पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और दोनों को रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। देहरादून के दून अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि युवती का इलाज जारी है।
बुग्गावाला थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में युवती ने बताया कि युवक उससे विवाह करना चाहता था, लेकिन पारिवारिक असहमति के चलते उसका रिश्ता कहीं और तय हो गया था। इसी कारण युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने पुष्टि की कि युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है और पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी है।