रूड़की: रुड़की स्थित पिरान कलियर के ग्राम हददीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू खनन से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में पूर्व उप प्रधान समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद से ही ट्रैक्टर चालक वाहन समेत फरार है। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान मटरू (52) और चंद्र प्रधान (60) निवासी इब्राहिमपुर के रूप में हुई। दोनों हददीपुर से अपने गांव लौट रहे थे। घटना के बाद से स्थानी लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने शव उठाने से इंकार कर दिया है। स्थानीय लोगों ने मौके पर हंगामा करते हुए सड़क को जाम कर दिया है। घटना के जानकारी के बाद से ही पुलिस मौके पर मौजूद है और ग्रामीणों को समझाने की लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन स्थानीय लोग चालक की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।




