देहरादून: अगर आप दीपावली पर ट्रेन से पूर्वांचल की तरफ जाने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए। बेहतर होगा कि अभी से आरक्षण करा लें या किसी अन्य साधन की व्यवस्था कर लें। क्योंकि, देहरादून से पूर्वांचल की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में दीपावली के आसपास की तिथियों में सीटों का आरक्षण फुल हो चुका है। इतना ही नहीं, आरक्षण की प्रतीक्षा सूची अभी से 300 के ऊपर चल रही है।
देहरादून से पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनें अभी से पैक
त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है।
खासकर देहरादून से पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेनें अभी से पैक चल रही हैं।
ऐसे में दीपावली और छठ पर्व पर इन ट्रेनों में सीट पाने के लिए मारामारी की स्थिति उत्पन्न होना तय है।
इस वर्ष दीपावली 24 अक्टूबर को, जबकि छठ का पर्व 30 अक्टूबर को है।
इसके अलावा अक्टूबर में ईद और करवाचौथ भी है।
देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि त्योहारी सीजन के चलते लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। छठ पूजा तक ट्रेनों में सीट के लिए दबाव रहेगा।
दिल्ली रूट पर भी बढ़ा दबाव
आमतौर पर त्योहारी सीजन में देहरादून से पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में सीट की मारामारी रहती है।
इस बार दिल्ली रूट की ट्रेनें भी अभी से पैक होने लगी हैं।
शताब्दी एक्सप्रेस को छोड़ अन्य सभी ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बढ़ रही है।
दीपावली के आसपास दिल्ली रूट की ट्रेनें भी अभी से पैक हो गई हैं।
रेलवे अधिकारियों की मानें तो जिन यात्रियों को देहरादून से सीधी टिकट नहीं मिल रही, वह दिल्ली से विकल्प तलाश रहे हैं। इस कारण दिल्ली रूट पर दबाव बढ़ा है।
यह है आरक्षण में प्रतीक्षा सूची का हाल
20 अक्टूबर
ट्रेन, स्लीपर, फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी
दून-हावड़ा सुपरफास्ट, 320, 21, –, 272
राप्ती गंगा एक्सप्रेस, 251, –, 60, 162
जनता एक्सप्रेस, 228, –, 44, 76
21 अक्टूबर
ट्रेन, स्लीपर, फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी
दून-हावड़ा सुपरफास्ट, 397, 15, –, 292
जनता एक्सप्रेस, 310, –, 71, 127
22 अक्टूबर
ट्रेन, स्लीपर, फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी
राप्ती गंगा एक्सप्रेस, 479, –, 116, 252
जनता एक्सप्रेस, 340, –, 76, 131
उपासना एक्सप्रेस, 365, –, 45, 118
23 अक्टूबर
ट्रेन, स्लीपर, फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी
दून-हावड़ा सुपरफास्ट, 247, 15, –, 151
जनता एक्सप्रेस, 340, –, 29, 55
फेस्टिवल स्पेशल से मिलेगी राहत
देहरादून से चलने वाली ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची को देखते हुए दीपावली के आसपास रेलवे को यात्रियों का सफर सुगम करने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का सहारा लेना पड़ेगा। हालांकि, इस पर कोई निर्णय रेलवे का मुरादाबाद मंडल लेगा। दून रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची से मुरादाबाद मंडल को अवगत करा दिया है।