तड़के बदरीनाथ हाईवे पर नदी में गिरी यात्रियों की कार, चार लोग थे सवार, रेस्क्यू जारी

0
241

ऋषिकेश: आज सुबह-सुबह उत्तराखंड में ऋषिकेश में बदरीनाथ हाईवे पर एक कार नदी में गिर गई। हादसा बुधवार की सुबह कौडियाला के पास हुआ। सुबह करीब 5:30 बजे के आसपास की दुर्घटना बताई जा रही है। उक्‍त कार नदी में डूब गई है और दिखाई नहीं दे रही है।

एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम घटनास्थल राहत बचाव कार्य में लगी है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण के मुताबिक घटनास्थल पर बैग व कुछ सामान मिला है। गाड़ी का नंबर UP 15 AD 2158 है। मौके पर स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ टीम, जल पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल के समीप स्थित एक दुकानदार ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के मुताबिक गंगा में पानी बहुत अधिक बढ़ा हुआ है। जिस कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है। नदी के किनारे दो मोबाइल और वाहन की नंबर प्लेट मिली है। नंबर प्लेट के आधार पर वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी की की गई तो वाहन पंकज शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ का निकला।

उन्‍होंने बताया गया कि उक्त गाड़ी को उनके चाचा निखिल पुत्र दिनेश कुमार निवासी शास्त्री नगर मेरठ लेकर गए थे। पंकज शर्मा के स्वजन से संपर्क करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि 10 जुलाई को पंकज शर्मा (52 वर्ष) पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ, गुलवीर जैन (40 वर्ष) पुत्र दर्शन लाल जैन निवासी शास्त्री नगर मेरठ, नितिन (25 वर्ष) पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर मेरठ व हर्ष गुर्जर (19 वर्ष) पुत्र संजय निवासी काजीपुर मेरठ उक्त आल्‍‍टो कार से केदारनाथ के लिए गए थे।

यह सभी लोग बुधवार की सुबह वापस आ रहे थे। सभी के स्वजन को सूचना दे दी गई है। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश के मुताबिक आरटीओ कार्यालय मेरठ में उक्त वाहन स्वामी दिनेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी के 219 शास्त्री नगर, मेरठ उत्तर प्रदेश के नाम से पंजीकृत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here