लखनऊ: कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। इसे कोरोना की तीसरी लहर के रुप में देखा जा रहा है। घनी आबादी और जनसंख्या वाले जिलों में एक बार फिर से मामले बढ़ने लगे हैं। यूपी और महाराष्ट्र में एक बार फिर से तेजी से मामले बढ़ रहे हैं जिससे सरकार एक बार फिर से सतर्क हो गई है।
ये भी पढ़ें:Video: हरीश रावत के समर्थकों ने कांग्रेस भवन में की मारपीट, खुलकर सतह पर आ रही कलह
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। बता दें कि योगी सरकार ने रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। वहीं उत्तराखंड में भी बीते दिन मुख्य सचिव ने बैठक कर सभी जिलों के डीएम और कप्तानों से इस बारे में चर्चा की। जल्द उत्तराखंड में कर्फ्यू लग सकता है। बता दें कि बीते दिन गुरुवार को उत्तरावंड में 39 मामले सामने आए थे। परसो एक मरीज की मौत हुई थी।