पौड़ी में आतंक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार ढेर

0

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी के गजल्ड गांव में पिछले कुछ समय से आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने ढेर कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के बाद वन विभाग ने शिकारियों की विशेष टीम तैनात की थी।

बता दें आदमखोर गुलदार कई लोगों पर हमला कर चुका था। जिसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल था। ग्रामीण गुलदार को मारने के लिए मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री धामी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए थे कि ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम धामी के निर्देशों के क्रम में वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और शिकार विशेषज्ञों ने लगातार निगरानी, ट्रैकिंग और सघन अभियान के बाद टीम ने गुलदार को सफलतापूर्वक मार गिराया। सरकार ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्र में सतर्कता और गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here