सुबह सुबह पड़ी महंगाई की मार, गैस सिलेंडर का दाम 50 रुपया बढ़ा

0
259

जनता पर फिर एक बार महंगाई की मार पड़ी है। आज से घरेलू गैस सिलेंडर का दाम फिर बढ़ गया है। घरेलू घरेलू 14.2 किलो की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए हो गई है। वहीं 5 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपए की कमी हुई है।

जून में नया रसोई गैस कनेक्‍शन लेना भी महंगाक दिया गया था। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस के नए कनेक्शन की कीमतों में जबर्दस्त इजाफा किया था। जिसके बाद नए ग्राहकों को गैस कनेक्शन लेने के लिए 2200 रुपए खर्च करने कर पड़ रहें हैं। पहले यही कीमत 1450 रुपये थी।

देश में बहुत से लोग आपकी रसोई में काम आने वाला 14.2 किलोग्राम वजन के गैस सिलेंडर का डबल कनेक्शन लेते हैं। इससे उन्हें रीफिल करवाने में आसानी होती है, साथ ही गैस की किल्लत भी नहीं होती। पहले डबल कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 2900 रुपए अदा करने होते थे। लेकिन अब डबल कनेक्शन 4400 रुपए में मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here