देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज बारिश के आसार हैं. साथ ही प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चलेगी.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 1 जून को रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कई हिस्सों में तेज बारिश होने के आसार हैं. मौसम वैयानिकों ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.