चंपावत: चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी धामी के सामने टिक ही नहीं पाईं. कांग्रेस प्रत्याशी समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई. पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई. इस चुनाव में कुल 61,595 लोगों ने मतदान किया था, जिसमें से सीएम पुष्कर सिंह धामी को 58,258; कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3,233 वोट मिले. वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी को 409, निर्दल प्रत्याशी हिमांशु गडकोटी को 399 वोट मिले. नोटा के कुल 372 वोट पड़े हैं. सीएम धामी ने कुल 55,025 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना जारी है. उपचुनाव के लिए 31 मई को वोट डाले गए थे. भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी यहाँ मैदान में थे. 31 मई को हुए मतदान में कुल 61,576 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मतदान प्रतिशत 64 फीसद के अधिक मतदान रहा.