नैनीताल: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का कहर जारी है। कई जगहों पर बादल फटने के साथ ही भारी मलबा आया है जिसके चलते जिले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। नैनीताल जिले के रामगढ़ मुक्तेश्वर, दोषापानी, खैरना और गरमपानी में दैवीय आपदा का कहर बरपा है।
प्रशासन के मुताबिक अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है साथ ही कई लोगों की अभी भी मलबे में दबे होने की खबर है। मरने वालों में श्रमिकों के साथ ही स्थानीय लोग भी शामिल है। जिले की अधिकतर सड़कें मलबा आने से बंद हो गई हैं पहाड़ों में भारी बारिश के साथ ही लगातार मलबा गिर रहा है।
पुलिस और SDRF की टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिले की सभी नदी नाले भी उफान पर है। डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरने का कहना है केंद्र से भी फोर्स की डिमांड की गई हैं, जो जल्द ही पंतनगर पहुंच जाएगी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में और तेजी आएगी।