हरिद्वार: हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजीवाली गांव हाईवे के पास झाड़ियां में एक युवती का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक युवती की उम्र लगभग 20 से 25 साल बताई जा रही है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर जाचं शुरू कर दी है।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की गहनता से पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया है। शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश में जुट गई है।