GST 2.0… आज से दूध, पनीर-घी से लेकर साबुन-शैंपू तक जानें कौन-कौन सी चीजें हो गई सस्‍ती

0

आज 22 सितंबर से यानी नवरात्रि के पहले दिन से आम जनता को बढ़ती महंगाई से बड़ी राहत मिल रही है। क्योंकि आज से पुरे देश में GST 2।0 लागू हो रहा है।

आज से लोगों के घरों में इस्तेमाल की जाने वाली किचन से लेकर बाथरूम और रोजमर्रा सामानों की कीमतें कम होने वाली है। दूध, ब्रेड, मक्खन, आटा, दाल, साबुन, पनीर शेंपू आदि में टैक्स कम या फिर शून्य हो गया है। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई से जुड़े सामानों से लेकर दवाओं, कार-बाइक्स, एसी और टीवी तक के दाम घट गए हैं.

डेयरी प्रोडक्ट्स में बचत…

UHT दूध अब 5% से शून्य जीएसटी में शामिल, 1 लीटर पैक की कीमत 77 रुपये से घटकर 75 रुपये अल्ट्रा हाई टेंप्रेचर दूध (UHT Milk) पर पहले 5 फीसदी जीएसटी लगता था। अब इस पर जीरो जीएसटी है। ऐसे में अब 1 लीटर UHT दूध ( टोंड-ट्रेटा पैक) 77 रुपये के बजाय 75 रुपये में मिल रहा है। वहीं, 550 एमएल मिल्क पैक 33 रुपये की जगह 32 रुपये का मिल रहा है।

पनीर पर 12% जीएसटी हटाकर शून्य कर दिया गया। 200 ग्राम पनीर अब 90 रुपये की जगह 80 रुपये में मिलेगा।

मक्खन 500 ग्राम का पैक 305 रुपये से घटकर 285 रुपये में मिलेगा।

घी पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया। अमूल का 1 लीटर घी अब 650 रुपये की बजाय 610 रुपये में मिलेगा।

फूड और स्नैक्स में राहत

ब्रेड और पिज्जा 5% से शून्य जीएसटी में आए, ब्रेड का पैक 20 रुपये की जगह 19 रुपये में मिलेगा।

पास्ता, नूडल्स, कॉर्न फ्लेक्स 12-18% स्लैब से घटाकर 5% कर दिए गए।

बिस्कुट और नमकीन पर टैक्स 12-18% से घटकर 5%.
टॉयलेट और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स।

तेल, शैंपू, साबुन पर 18% जीएसटी को घटाकर 5% किया गया। अब 100 रुपये का शैंपू पैक 118 रुपये के बजाय 105 रुपये में मिलेगा।

मीठे और चॉकलेट में भी कटौती। चॉकलेट और मिठाइयां भी सस्ती हो गई हैं। 50 रुपये की चॉकलेट अब 44 रुपये में मिलेगी। 400 रुपये प्रति किलो के लड्डू पर लगने वाला टैक्स 72 रुपये की जगह सिर्फ 20 रुपये होगा।

बच्चों के पढ़ाई की चीजें भी हुई सस्ती

बच्चों के पढ़ाई के सामान नोटबुक, पेंसिल, रबर, ग्लोब, प्रैक्टिस बुक, ग्राफ बुक और प्रयोगशाला नोटबुक को जीएसटी फ्री कर दिया गया। इस सुधार से अब लगभग 99% रोजमर्रा के सामान की कीमतों में कमी आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here