देहरादून: कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुलाक़ात की l मुलाक़ात के दौरान उनके द्वारा मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया कि एमडीडीए द्वारा विभिन्न क्षेत्रों को शासन द्वारा लागू की गई वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी से वंचित रखा गया है l
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: छह साल की बेटी के साथ गांव आई थी रितु, ‘सैलाब’ ने ले ली दोनों की जान
उन्होंने बताया कि मसूरी क्षेत्र में वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी लागू ना होने के कारण स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है l साथ ही, मसूरी क्षेत्र में वन टाइम पॉलिसी लागू करने एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई बार विभाग को दूरभाष एवं पत्राचार के माध्यम से लिखा गया है, परंतु आवास विभाग द्वारा इस प्रकरण पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि व्यापक जनहित को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर आवास विभाग से मसूरी में भी वन टाइम पॉलिसी लागू कराया जाए। मुख्यमंत्री धामी ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द मसूरी में भी वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी लागू करने का आश्वासन दिया।
[…] […]