देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी और अभिनेत्री-निर्माता आरुषि निशंक से 4 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस ठगी के आरोप में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसरों, मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला, के खिलाफ देहरादून के कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरुषि निशंक, जो अपनी प्रोडक्शन फर्म ‘हम श्री फिल्म’ के तहत फिल्म निर्माण और एक्टिंग से जुड़ी हुई हैं, ने आरोप लगाया कि मानसी और वरुण बागला ने उन्हें फिल्म में मुख्य भूमिका देने और बड़े मुनाफे का लालच दिया। इसके बाद, आरोपियों ने आरुषि से करोड़ों रुपये हड़प लिए।
आरोपियों ने खुद को मिनी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के तौर पर पेश किया था और आरुषि को अपनी आगामी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में मुख्य भूमिका का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद, उन्होंने फिल्म के निर्माण और हिस्सेदारी के नाम पर आरुषि से चार करोड़ रुपये की राशि ले ली। लेकिन फिल्म का निर्माण न होने और आरुषि को कोई मुनाफा न मिलने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाली शहर में ठगी का मामला दर्ज होने के बाद, देहरादून पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।