हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक बुजुर्ग को सम्मोहन कर दो युवक अगूंठी और नकदी लेकर फरार हो गये. जब देर तक युवक नहीं लौटे तो बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। यह घटना पास ही में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
जानकारी के अनुसार दमुआढुंगा निवासी पूरन चंद्र तिवारी आज सुबह किसी काम से पनचक्की चौराहे की ओर जा रहे थे.बुजुर्ग पंडिताई का काम करते हैं. ऐसे में सुबह उनके पास एक युवक आया. बोला पंडित जी नमस्कार कैसे हो, मेरी लड़की की शादी है। मैं आपके घर की तरफ ही आ रहा था, अच्छा हुआ आप रास्ते में ही मिल गये. आपको निमंत्रण देना था.
इसके बाद वह पंडिज जी से ऐसे घुलमिल गया, जैसे वह उन्हें जानता हो. पंडिज जी ने भी सोचा शादी वाले आते रहते है कोई होगा. इसके बाद उसने पंडित जी को सम्मोहित कर दिया.ठग ने कहा कि पंडिज जी जैसे आपके हाथ में अंगूठी है, बोला आपके अंगूठी का डिजाइन बहुत अच्छा है. ऐसी ही अंगूठी वह अपनी लड़की के लिए बनाना चाहता है. आप इसे निकाल कर दिखा दीजिए मैं सुनार के पास जाकर उसे दिखाता हूं. पंडिज जी सम्मोहित हो चुके थे, उन्होंने अंगूठी निकालकर दे दी .
इसके बाद ठग यही नहीं रूके. ठग ने कहा कि आपके पास 500 रूपये के छूटे है, तो मुझे दे दीजिए. पंडिज जी ने जेब से 550 रूपये भी दे दिये. पंडिज जी को ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होेंने पास में अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी. तभी वहां लगे दुकान पर सीसीटीवी में यह पूरा घटनाक्रम कैद हो गया. पंडित जी ने चौकी में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठग व्यक्ति की तलाश में जुट गई है.