उत्तराखंड में डबल मर्डर…पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

0

रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां जिला मुख्यालय रुद्रपुर में गल्ला मंडी में जमीनी विवाद के चलते दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है ।

जानकारी के अनुसार गल्ला मंडी रुद्रपुर स्थित दुकान को गुरमेज सिंह द्वारा बैंक नीलामी में खरीदा गया था जिस पर दूसरा पक्ष कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। रविवार की रात्रि दुकान की दीवार तोड़ कर कब्जा करने का प्रयास किया गया जिसे गुरमेज सिंह द्वारा सीसीटीवी कैमरे पर मोबाइल पर देखा तो अपने पुत्र मनप्रीत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। जहां कब्जा करने आए बदमाशों द्वारा गुरमेज सिंह एवं उनके पुत्र को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।

सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे। इधर सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समाजसेवी सुशील गाबा मौके पर पहुंचे। घटना से संबंधित जानकारी लेते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या करने वाले लोग फरार हैं। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here