उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत, यहां टूट गई पूरी सड़क

1

हल्द्वानी: आसमान से आफत की बारिश लगातार जारी है। ज्योलिकोट-कर्णप्रयाग हाईवे पर दो गांव के पास भूस्खलन से सड़क का बड़ा हिस्सा गिरा गया है। नैनीताल के डॉन बॉस्को स्कूल के पास भी सड़क का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:एक हजार एकादशी का फल देता है श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी का व्रत, बस इन बातों का रखें ध्यान

सड़क बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस टीम भी मौके पर तैनात है। वाहनों को कालाढूंगी से नैनीताल भेजा जा रहा है। साथ ही रूसी बायपास मार्ग से वाहनों को डायवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिलहाल मार्ग को बंद किया जा रहा है। ऐसे में वाहनों को अब कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग से नैनीताल जाना पड़ेगा।

इससे भारी वाहनों और छोटी दूरी की यात्रा तय करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं, वीरभट्टी के पास लगातार मलबा गिरने का सिलसिला जारी हैं मलबा आने से मार्ग फिर बंद हो गया है। यात्रियों के पास अब कालाढूंगी होते हुए नैनीताल और अल्मोड़ा जाने का एकमात्र विकल्प बचा है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here