शपथ ग्रहण से पहले भोलेनाथ की शरण में पहुंचे धामी, आम जनता को दिया आमंत्रण

0
388

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी आज उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। धामी के साथ कई कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा। धामी दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण से पहले मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को श्री टपकेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की।

देहरादून में 23 मार्च को होने वाला धामी का शपथग्रहण भव्य होगा और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में शिरकत करने उत्तराखंड पहुंचेंगे। धामी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण आम जनता को दिया है। धामी ने कहा- प्रिय प्रदेशवासियों, देवभूमि के समस्त देवी-देवताओं की अनुकंपा और प्रदेश की देवतुल्य जनता के आशीष से एक बार फिर आपके ‘मुख्य सेवक’ का दायित्व संभालने जा रहा हूं। 23 मार्च को देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा, इस अवसर पर मैं आप सभी को सादर आमंत्रित करता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी हमेशा की तरह इस बार भी मुझे अपना आशीर्वाद देने अवश्य पधारेंगे।

धामी ने कहा- आइए, हम साथ मिल कर एक ऐसे उत्तराखण्ड का निर्माण करें जो पहले से और अधिक सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और अपने लक्ष्यों को लेकर दृढ़ हो, जहां युवाओं के सपनों को उड़ान मिलेगी और जन-जन के चेहरे पर मुस्कान खिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here