धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

0

देहरादून: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगी है। इस अवसर पर सभी आठों काबीना मंत्री उपस्थित रहे।

आज सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुरू हु़ई नई सरकार की प्रथम कैबिनेट बैठक में यूनिफार्म सिविल कोड पर समिति बनाने का बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम को समिति बनाने के लिए काबीना मंत्रियों ने अधिकृत किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज कैबिनेट की प्रथम बैठक है। उन्होंने बीती 12 फरवरी 2022 को जनमानस के सामने एक संकल्प लिया था कि हमारी सरकार बनने पर यूनिफार्म सिविल कोड लागू करंगे। इसी कड़ी में आज कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि इसे शीघ्र लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी और वह कमेटी इस कानून का ड्राफ्ट तैयार कर सरकार उसको लागू करेगी। इस संबंध में कैबिनेट बैठक में आज प्रस्ताव पारित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here