देहरादून ब्रेकिंग: यहां लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां, देखें वीडियो

0

देहरादून: बुधवार शाम करीब 7:15 बजे देहरादून रिस्पना पुल के समीप एक हार्डवेयर दुकान के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि इस दौरान चल रही तेज अंधड़ चलने के कारण बिजली के पोल से निकली चिंगारी गोदाम में जा गिरी, जिससे हवाएं चलने के कारण आग भड़क गई व देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया।