ग्राहक जल्द निपटा लें बैंक के जरूरी काम, मार्च में पूरे 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

0
380
Holiday text on the calendar (or desk planner) underlined with red marker

अगर आपको बैंक के जरुरी काम करने हैं तो देर मत करिए क्योंकि मार्च में कुल मिलाकर 13 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। मतलब 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट के मुताबिक अगले महीने बैंक 13 दिन बैंकों में कामकाम नहीं होंगे। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं। बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड से बड़ी खबर: छात्रा की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

बता दें कि पूरे देश में 13 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी।

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट…

  • 1 मार्च: (महाशिवरात्रि)- अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 3 मार्च: (लोसार)- गंगटोक में बैंक बंद
  • 4 मार्च: (चपचार कुट)- आइजोल में बैंक बंद
  • 6 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 12 मार्च: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
  • 13 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 17 मार्च: (होलिका दहन)- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 मार्च: (होली/धुलेटी/डोल जात्रा)- बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 मार्च: (होली/याओसांग का दूसरा दिन)- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 22 मार्च: (बिहार दिवस)- पटना में बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 मार्च: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
  • 27 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here