उत्तराखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना केस, इस कॉलेज के 93 छात्र निकले संक्रमित

0
293

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हल्द्वानी में भी चिंता बढ़ गई है। शहर के पाल कॉलेज में कोरोना वायरस 93 मामले सामने आए हैं। सभी विद्यार्थी बताए जा रहे हैं। इसके बाद प्रशासन ने 5 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। स्वास्थ विभाग और प्रशासन सैंपलिंग पर जोर दे रहा है। शहर में अब प्रशासन रैंडम सैंपलिंग करेगा।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: हरीश रावत के मंच पर चाकू लेकर पहुंच गया युवक, जानिए फिर क्या हुआ…!

इसके अलावा शॉपिंग मॉल सहित सार्वजनिक जगहों में भी टेस्टिंग कराई जाएगी। वहीं कोरोना वायरस की तीसरी लहर को हल्के में ले रहे लोगों के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा। बिना मास्क घूमने वालों के अब चालान काटे जाएंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील लोगों से की है। बता दें कि पिछले 2 दिनों में शहर में 150 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here