उत्तराखंड में चल रही कांग्रेस की लहर, BJP को सत्ता में हटाया जाना जरूरी

0

देहरादून: उत्तराखंड में चल रही है कांग्रेस की लहर धीरेंद्र प्रताप उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की लहर चल रही है और यदि कुछ ही दिनों में उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव करवाए जाएं तो भाजपा सरकार धराशाही हो जाएगी।

धीरेंद्र प्रताप आज कांग्रेस की केंद्रीय प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ हरिद्वार जनपद के भगवानपुर और लक्सर ब्लॉक के दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि आज के जो दो कार्यक्रम वोट कर गाड़ी छोड़ को लेकर आयोजित किए गए दोनों ही सफल कार्यक्रम रहे। उन्होंने कहा कि जनता जिस तरह से कांग्रेस के वोट कर गाड़ी छोड़ अभियान के बीच में शिरकत कर रही है। उसे साफ जाहिर है कि जनता इस बात को समझ गई है कि देश में प्रजातंत्र खतरे में है और भाजपा को सत्ता में हटाया जाना जरूरी है।

इस बीच कुमारी शैलजा ने दोनों जनसभाओं में लोगों से भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया इन सभाओं को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा विपक्ष के नेता यशपाल आर्य विधायक फुरकान अहमद रवि बहादुर विजय जाती ममता राकेश समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here