मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश के मुरैना से हैरान करने वाला एक दर्दनाक घटना सामने आया है, जिसमें रील बनाते समय अचानक एक बच्चा फांसी के फंदे में झूलने लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना अंबाह कस्बे की है, जहां नाबालिग रील बनाने के दौरान फांसी के फंदे में लटकने का एक्टिंग कर रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल गए लेकिन डॉ. ने मृत घोषित कर दिया.
शनिवार की शाम अंबाह कस्बा निवासी रवि परमार का बेटा करण परमार (11) साल स्कूल से आने के बाद अपने साथियों के बीच खेल रहा था. इस दौरान रील बनाने लगा और पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर तड़पने का नाटक कर रहा था. तभी अचानक वह फंदे से झूलने लगा. इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें अन्य बच्चों को घटना का पता ही नहीं चला और वे मासूम को लटकते देख हंसते नजर आ रहे हैं. करण का दम घुट रहा था और सबको लगा कि वह एक्टिंग कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
घटना की सूचना पर अंबाह पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. इस मामले में एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि “अम्बाह क्षेत्र में एक दुःखद घटना घटी है. खेल-खेल में एक बच्चे की जान रील बनाते समय चली गई. आजकल देखने में आ रहा है कि लोग अपनी जान जोखिम डालकर रील बनाते हैं और उनकी जान चली जाती है. बच्चों के परिजनों से कहना है कि बच्चों को मोबाइल न दें, अगर दें भी तो उन पर ध्यान जरूर रखें.”