चारधाम यात्रा: 10 और श्रद्धालुओं की मौत, अब तक 92 लोग तोड़ चुके दम

0
536
Listen to this article

देहरादून: चारधाम में हृदयाघात से मरने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को केदारनाथ में 4, बदरीनाथ में 3 गंगोत्री में 1 और यमुनोत्री में 2 श्रद्धालुओं की मौत हार्ट अटैक से हो गई। बीते तीन दिनों में 24 श्रद्धालु हृदयाघात से दम तोड़ चुके हैं। जबकि, अब तक 92 श्रद्धालुओं ने चारों धाम में दम तोड़ा है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को केदारनाथ में नंदू (65) निवासी नालंदा बिहार, हरिद्वार तिवारी (62) निवासी बलरामपुर, यूपी, रामनारायण तिवारी (65) निवासी लखनऊ और हेमराज सोनी (61) निवासी बारा, राजस्थान की मौत हो गई। बदरीनाथ धाम में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई, इनमें चित्तौडग़ढ़ (राजस्थान) निवासी कमला बाई (62), विवेकानंद नगर (कर्नाटक) निवासी विजय कुमार (72) और राजस्थान निवासी भंवर लाल (65) शामिल हैं।

वही यमुनोत्री दर्शनों से लौट रहे नैनी, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी रामचंद्र शाहू (67) ने पैदल मार्ग पर खरादी के पास एक होटल में दम तोड़ा। जबकि, सांडवा, चुरू (राजस्थान) निवासी लालचंद राठी (56) की मौत जानकीचट्टी से यमुनोत्री जाते हुई। वहीं बुधवार की रात हर्षिल में ठहरे उत्तर प्रदेश के बेलागंज पटवारी (आगरा) निवासी चंद्रभान राठौर (65) की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here