चंपावत: बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से मचा हड़कंप, दो दिन से थी लापता

0
4

चंपावत: चंपावत जिले के बनबसा में दो दिन से लापता बुजुर्ग महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल से मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला धनुष पुल क्षेत्र में रहने वाली है। बुजुर्ग महिला धनुष पुल में बने कमरे में पिछले तीन चार साल से अकेले रह रही थी।

बताया जा रहा है कि महिला नेपाली की मूल निवासी है फिलहाल यहां रह रही थी। बुजुर्ग महिला के दो बेटे और एक बेटी है और वो छोटा-मोटा काम करके अपना गुजर-बसर करती थी। बीते दिन वो लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थी। उसके बाद से वो वापस नहीं लौटी। इसके बाद से ही वो लापता थी।

थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि गांव वालों ने ये सूचना दी थी कि बुजुर्ग महिला बीते दिन से लापता है। कुछ गांव वालों ने उसे जंगल की ओर जाते हुए देखा था। जिसके बाद गांव वालों और पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की। जंगल में झाड़ियों में महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला।

पुलिस का कहना है कि महिला की मौत प्रथम दृष्टया किसी जंगली जानवर के हमले में होना मानी जा रही है। हालांकि मौत के कारणों की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here