जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड का वीर जवान शहीद

0

कोटद्वार: देश की रक्षा करते हुए कोटद्वार के लालपुर गांव का वीर सपूत राइफलमैन सूरज सिंह नेगी (25 वर्ष) जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए।

जानकारी के अनुसार, शहीद सूरज सिंह नेगी भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट में सेवारत थे और वर्तमान में 14 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के साथ जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। उनकी बटालियन का जल्द ही रुड़की स्थानांतरण प्रस्तावित था, लेकिन उससे पहले ही बारामूला में हुए एक ऑपरेशन के दौरान वे क्रॉस फायरिंग में वीरगति को प्राप्त हो गए। सेना की ओर से उनके शहीद होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।

कोटद्वार के लालपुर वार्ड-19 के पार्षद नेत्र मोहन असवाल ने बताया कि सूरज सिंह वर्ष 2021 में सेना में भर्ती हुए थे। वे अविवाहित थे और परिवार में दो भाइयों में सबसे छोटे थे। कुछ समय पहले ही वे सितंबर में छुट्टियों पर घर आए थे और कुछ दिन परिवार के साथ बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे।

शहादत की सूचना मिलते ही शहीद के पिता प्रेम सिंह, माता और बड़े भाई पंकज नेगी समेत पूरा परिवार गहरे सदमे में है। गांव के लोग इस दुखद समाचार से स्तब्ध हैं और सूरज सिंह की वीरता और बलिदान पर गर्व के साथ शोक प्रकट कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सूरज सिंह नेगी ने देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।

शहीद का पार्थिव शरीर रविवार तड़के सेना के वाहन द्वारा कोटद्वार के कौड़िया कैंप पहुंचेगा। इसके बाद अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को लालपुर स्थित उनके पैतृक आवास लाया जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में शहीद सूरज सिंह नेगी की शहादत पर गहरा शोक व्याप्त है। लोग बड़ी संख्या में अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि के लिए उनके आवास की ओर रुख कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी श्रद्धांजलि संदेशों की बाढ़ आ गई है। युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी उनकी वीरता को नमन कर रहे हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद सूरज सिंह नेगी की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, “उत्तराखंड ने एक और वीर सपूत खो दिया है। सूरज सिंह की बहादुरी और बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। राज्य सरकार उनके परिवार के साथ हर संभव सहयोग करेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here