देहरादून: देहरादून नगर निगम सीट पर सौरभ थपलियाल को बीजेपी प्रत्याशी बनाये जाने के बाद भाजयुमो कार्यकर्ता जोश से लबरेज नज़र आ रहे हैं। साफ-स्वच्छ छवि के युवा चेहरे को देहरादून मेयर पद का टिकट देकर जहां एक तरफ बीजेपी ने एक बड़ा संदेश दिया है तो वहीं युवा चेहरे को टिकट मिलने से युवाओं का जोश भी बहुत हाई है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं के अलावा विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्रनेताओं के साथ ही वर्तमान छात्रनेता भी सौरभ के टिकट से बेहद उत्साहित हैं। दरअसल सौरभ थपलियाल छात्र जीवन से ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे। एबीवीपी से जुड़ने के बाद छात्र राजनीति में सौरभ ने कदम रखा और डीएवी महाविद्यालय में एबीवीपी के पहले छात्रसंघ अध्यक्ष बनने वाले पहले कार्यकर्ता भी रहे।
सौरभ थपलियाल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी ईमानदार छवि और सौम्य व्यवहार सौरभ का सकारात्मक पक्ष रहा है। सौरभ थपलियाल का सबसे सकारात्मक पहलू उनकी साफ स्वच्छ और ईमानदार छवि है। इसके अलावा सौम्य व मिलनसार व्यवहार के चलते वो अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। ये ही वजह है कि इस बार टिकट की दौड़ में शुरुआत से ही सौरभ हर एंगल से सबसे आगे रहे। तमाम समीकरणों में वो टिकट की दौड़ में शुरुआत से ही पहले नंबर पर रहे और टिकट पाने में भी सफल हो गए।
चुनाव प्रचार अभियान को दी रफ्तार, ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे सौरभ थपलियाल
देहरादून नगर निकाय चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है और इसी कड़ी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं। इसी क्रम में विद्यार्थी परिषद से बतौर छात्रनेता अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत करने वाले डीएवी महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल करनपुर स्थित एबीवीपी कार्यालय पहुंचे जहां विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य सम्मान किया। इसके बाद मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने पार्टी के विधायक विनोद चमोली, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल और मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप बुटोला और पार्टी के विभिन्न वरिष्ठ नेताओं के आवास पर शिष्टाचार भेंट की।