साल के आखिरी महीने लगा बड़ा झटका, रसोई गैस हुई 100 रुपये से ज्‍यादा महंगी

0
533

LPG उपभोक्ताओं को दिसंबर महीने के पहले दिन बड़ा झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से LPG Gas Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी की है। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत आज से 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है। यहां अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2101 रुपये हो गई है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड : पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट, इतने निकले संक्रमित

आपको बता दें कि दो महीने पहले यह सिलेंडर 1733 रुपये पर था लेकिन 1 दिसंबर 2021 को इसकी कीमत 2101 रुपये हो गई है। मुंबई में 19 किलो का सिलेंडर 2051 रुपये का हो गया है। वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2174.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के लिए 2234 रुपये देने होंगे।

अगर घरेलू LPG सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है। मुंबई में सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये बनी हुई है. वहीं कोलकाता में 926 रुपये और चेन्नई में 915.50 रुपये कीमत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here