अभिनेता सोनू सूद से जुड़े उनके छह ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है। दरअसल, इस सर्वे के जरिए आयकर विभाग यह पता लगाने कि कोशिश कर रहा है कि कहीं बॉलीवुड अभिनेता के पास आय से ज्यादा संपत्ति तो नहीं है। आपको बता दें कि यह कोई छापेमारी नहीं है और न ही आयकर विभाग की तरफ से कुछ भी सोनू सूद के यहां से सीज किया गया है।
टीओआई ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सोनू सूद के ठिकानों पर सर्वे आयकर विभाग ने रेड किया है, क्योंकि अभिनेता से जुड़ा अकाउंट बुक में गड़बड़ी का आरोप लगा है। आयकर विभाग अभिनेता से जुड़े छह जगहों पर सर्वे कर रहा है. ये सारी मुंबई की जगह ही हैं, जहां पर आयकर विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है।
ये भी पढ़े….
Video: उत्तराखंड में यहां नशे में धुत डॉक्टर बोला- बनाओ video, डरता नहीं हूं…
आनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग ने यह सर्वे ऐसे समय पर आयोजित किया है, जब सोनू सूद को हाल ही में स्कूल के छात्रों के लिए दिल्ली सरकार के मेंटरशिप प्रोग्राम का ब्रैंड एम्बेसडर नियुक्त किया गया। सोनू सूद ने जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी, तो उनसे यह पूछा गया था कि क्या वह राजनीति में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इन सवालों का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया था। बाद में एक पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने इन खबरों को निराधार बताया था।
वहीं, बीते साल लॉकडाउन में सोनू सूद ने कई जरूरतमंद लोगों की मदद की थी। कोविड-19 की परिस्थितियों में लोगों की मदद करने के कारण वह लोगों के मसीहा बन गए। सोनू सूद को कोविड-19 में किए गए अपने सराहनीय कार्य के चलते कई ब्रैंड्स का एम्बेसडर बनाया गया और इतना ही नहीं, उनके एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर भी मिलने शुरू हो गए। यह तो निश्चित है कि सोनू सूद की कमाई में कोरोना के बाद इजाफा हुआ है, लेकिन वह लगातार जरूरतमंदों की अभी भी मदद करने में लगे हैं।
फिलहाल, यह देखना होगा कि आयकर विभाग को सोनू सूद की संपत्ति में कोई झोल मिलता है या नहीं. साथ ही आपको ये बात बता दें कि सोनू सूद बीएमसी के साथ एक कानूनी विवाद में झेल रहे हैं, जिसमें उनपर अपने एक बिल्डिंग में अवैध निर्माण कराने का आरोप लगा है।