देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति से इस वक्त की जब बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ।बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायक व नेता मौजूद।
विधानसभा भवन में अध्यक्ष रितु खंडूरी ने दिलाई शपथ।बद्रीनाथ से लखपत बुटोला ने जीत की थी दर्ज।मंगलौर से काजी निजामुद्दीन ने जीता था उप चुनाव।10 जुलाई को दोनों सीटों पर हुआ था मतदान।13 जुलाई को आया था परिणाम।
विधानसभा में कांग्रेस का संख्याबल बड़ा।18 विधायकों से 20 हुई कांग्रेस विधायकों की संख्या।
आज विधानसभा भवन देहरादून में मंगलौर विधानसभा और बद्रीनाथ विधानसभा के उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक श्री @qazinizamuddin जी और @LakhpatSinghMLA जी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) July 27, 2024
इस अवसर पर माननीय विधायकों को बधाई एवम् आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।आशा करती हूं… pic.twitter.com/DfgTtOy25w