उत्तराखंड से बड़ी खबर : फूड वैन चालक की गला रेतकर हत्या, यहां मिला शव

0

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी से हत्या का मामला सामने आया है जिससे सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार हाथीपांव पार्क एस्टेट स्थित जार्ज एवरेस्ट में फूड वैन चलाने वाले व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने की खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि चालक का शव बीते दिन जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के पास जंगल में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा औऱ मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के 154 लोग फंसे यूक्रेन में फंसे, CM धामी ने केंद्र को भेजी सूची

सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी ने बताया कि जौनसार के जखनोग लखवाड़ गांव निवासी सुनील जॉर्ज एवरेस्ट में फूड वैन चलाता था। रात में वह जंगल के बीच बनी एक झोपड़ी में सोता था। गुरुवार रात से वह लापता था। शुक्रवार दोपहर किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि जार्ज एवरेस्ट हाउस के निकट जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक का गला काटा गया है। पुलिस जांच कर रही है और शव को पीएम के लिए भेजा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील की पत्नी अपने बच्चों के साथ विकासनगर में किराये के कमरे में रहती है और मृतक जॉर्ज एवरेस्ट में फूड वैन चलाता था। मृतक के माता-पिता गांव में रहते हैं। पुलिस को शव के पास एक फोन बरामद हुआ है। पुलिस मोबाइल की जांच कर रही है हो सकता है फोन से कोई सुराग मिल जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here