उत्तराखंड से बड़ी खबर: IAS अधिकारियों के हुए बंपर तबादले, देखे लिस्ट

1
271

देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर। उत्तराखंड सरकार ने कई IAS अधिकारियों के विभागों में किया फेरबदल। 3 पन्नों की लिस्ट आई सामने।

ये भी पढें:उत्तराखंड में आज कोरोना के मिले 34 नए मामले, इतनों की मौत

बृजेश कुमार संत को बनाया बीसीएम डीडीए, विजय कुमार यादव को कौशल विकास का सचिव, नीरज खैरवाल को प्रभारी सचिव ग्रामीण निर्माण विभाग, दीपक रावत को प्रबंध निदेशक यूपीसीएल, विनोद कुमार सुमन को सचिव सामान्य प्रशासन, रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त प्रभार और राजेश कुमार को जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया।

मनीषा पवार को अपर मुख्य सचिव वित्त, आनंद वर्धन को अपर मुख्य सचिव गृह, आर मीनाक्षी सुंदरम से शिक्षा लिया गया वापस, सचिव कृषि व कृषि कल्याण बनाया गया, नितेश कुमार झा से गृह विभाग हटाया गया। पंचायती राज विभाग दिया गया राधिका झा से ऊर्जा विभाग हटाया गया। विद्यालय शिक्षा विभाग दिया गया सौजन्य को सचिव ऊर्जा बनाया गया।

रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव गृह बनाया गया। मुरुगेशन को सचिव खेल और कल्याण की जिम्मेदारी आशीष कुमार श्रीवास्तव को हटाया जिलाधिकारी देहरादून के पद से अभी कोई नई तैनाती नहीं दी गई। हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव सिंचाई बनाया गया। पंकज पांडे को सचिव राजस्व बनाया गया।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here