पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खुशख़बरी, CM धामी ने किया 4600 ग्रेड-पे देने का ऐलान

0
390

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस जवानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को आखिरकार सीएम धामी ने पूरा कर दिया है। सीएम धामी ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने 2001 से भर्ती पुलिस जवानों को 4600 ग्रेड-पे देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी: लापता थे 11 पोर्टर और ट्रेकर, बर्फ में नजर आए 5 शव, सेना और SDRF मौके पर पहुंची

पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस मौके पर सीएम ने पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात दी। बता दें कि आज पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिस कर्मियों को सीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर इसके बाद बड़ी सौगात दी। सीएम के इस फैसले के इंतजार में पुलिसकर्मियों समेत उनके परिवार वाले बैठे थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि पुलिस बल किसी भी राज्य की व्यवस्था का अभिन्न अंग है। उत्तराखंड पुलिस ने बीते साल अपने 3 वीर सपूतों को खोया है। कोरोना काल में पुलिस कर्मियों ने बेहतर काम किया। वर्दीधारी संगठन होने की वजह से कड़ा अनुशासन इनकी मुख्य पहचान है। प्रधानमन्त्री के स्मार्ट पुलिस बनाने का विजन उत्तराखंड में भी लागू किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here